ALL RIGHTS RESERVED

DMCA.com Protection Status

सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Translate

पलायन करते पक्षी

पलायन करते पक्षी

amarjeetpoetry


जब मेरी लहरों के साथ
तेरी स्वर-लहर गूंजती थी
भर चारो तरफ खुशहाली
सबको मंत्रमुग्ध कर देती थी

अब सुनी पड़ गई
ये ललचाती लहरे
वीरान जगहों में भी
तुझे बुलाती है लहरें

आकर इस धारा में
फिर से सैर करना तू
आकर मेरी जल से
फिर अपनी प्यास बुझाना तू

अब तुम कहा चले गए
कमी खलती है तुम्हारी
तुम्हारे खोज में निकला मैं
समंदर तक आ पहुँची धारा हमारी

- अमरजीत










टिप्पणियाँ

Copyright (c) 2021 AMARJEET POETRY All Right Reserved