ALL RIGHTS RESERVED

DMCA.com Protection Status

सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Translate

मेरी जिंदगी

मेरी जिंदगी एक गुलाब के फूल

amarjeetpoetry

✍️मेरी जिंदगी बन गई है एक गुलाब के फूल

चुभा है मेरा कांटा उस माली को जो तोड़ने आए थे फूल

इस मौसम में मेरी कली नहीं बन पाई फूल

मेरी जिंदगी बन गई है एक गुलाब के फूल


अब कैसे बनू किसी मंच के सजावट के हार

कैसे बनू किसी गुलदस्ते के जगहों के हिस्सेदार

कैसे बनू दो हंसो के मिलन के उपहार

कैसे बना पाऊ औषधी को और असरदार


अब उस माली ने मन बना ली मेरी छंटाई के

मेरी बची उम्मीद के शाखाओं के कटाई के

इसमें उनका नहीं है कोई कसूर

वे अपनी आर्थिक परिस्थितियों से मजबूर


बागवान में स्थान बड़ी उम्मीद से दिए थे

नियमित रूप से मुझे सिंचे थे

मेरे खाद के लिए दौड़ भाग भी किए थे

मेरी देखभाल में छोटी रकम भी खर्च किए थे


न जाने कब अब मानसून आएगा

न जाने कब मेरे शाखाओं में गुल खिलेगा

ये सच है वे बहुत प्रसन्न होंगे

जब मेरे शाखाओं में काटो के जगह अधिक फूल खिलेगे

                                              -अमरजीत

amarjeetpoetry


टिप्पणियाँ

  1. Bahut badhiya ati sundar Fabolous poem keep it up best of luck dear friend 👌👌👌👌👌🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. Woww.... कविता की एक एक पंक्ति में काफी गहरी बातें छुपी है!
    Amazing, fantabulous
    क्या maturity आ गई हैं भाई तुम्हारे कविता लिखने की सोच में ! Superb 💙

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Your valuable comment inspired me 💖

Copyright (c) 2021 AMARJEET POETRY All Right Reserved